रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी ——-हिमाचल कांग्रेस अध्यक्षा के गृह क्षेत्र में कांग्रेसियों में
बगावत। कांग्रेस संघर्ष समिति ने उतारा अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी के
खिलाफ विधानसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार । संघर्ष समिति का विधान
सभा प्रत्याक्षी कल भरेगा पर्चा। आज कांग्रेस संघर्ष समिति के विधान सभा
प्रत्याशी ने पत्रकार वार्ता कर अपनी रणनीति का किया खुलासा ।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा के गृह क्षेत्र रामपुर
में कांग्रेस की फूट चौराहे पर आ गई है। रामपुर से कांग्रेस अधिकृत
प्रत्याशी के खिलाफ कांग्रेस संघर्ष समिति ने अपना उम्मीदवार विधानसभा
चुनाव के लिए मैदान में उतारने का विधिवत एलान किया है। संघर्ष समिति
का उम्मीदवार कल अपना नामांकन भरेगा। आज रामपुर में पत्रकार वार्ता के
दौरान संघर्ष समिति के उम्मीदवार विशेषर लाल ने बताया कि रामपुर आरक्षित
विधानसभा हलके से पिछले 15 वर्षों से जो व्यक्ति प्रतिनिधित्व कर रह है
वह ऐसे आरक्षित वर्ग से है, जिन की मत संख्या केवल तीन हजार के आस पास
है। इस में तीस हजार मतदाता संख्या वाले समुदाय को नजरअंदाज किया जाता
रहा है , ऐसे में इस बार कांग्रेस द्वारा राजनैतिक उपेक्षित वर्ग से
अपना उम्मीदवार उतारने का मन बनाया है। वार्ता के दौरान कांग्रेस संघर्ष
समिति के उम्मीदवार विशेषर लाल ने बताया कांग्रेस पार्टी ने अगर वर्तमान
विधायक को ही पार्टी टिकट देना था तो पार्टी ने अन्य लोगो को टिकक़्त
आवेदन के लिए क्यों कहा गया। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने स्वयं इस
तरह टिकट आवेदन के लिए उकसा कर कार्यकर्ताओ में फुट डालने का काम किया
है। उन्होंने बताया विभिन्न स्त्रो पर कराये सर्वेक्षणों को भी
नजरअंदाज कर पार्टी टिकट दिया जा रहा है। उन्होंने बताया की अब रामपुर
कांग्रेस से किसी भी कीमत में समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कांग्रेस
के कई ओहदेदार कल नामांकन से पूर्व पार्टी से त्यागपत्र देंगे। उन्होंने
कांग्रेसी विधायक पर पिछले पंद्रह वर्षो में रामपुर में विकास न करने का
भी आरोप लगाया है।
-विशेषर लाल कांग्रेस संघर्ष समिति रामपुर के प्रत्याक्षी ने
बताया की अगर कांग्रेस संगठन ने सिटिंग एमएलए को ही टिकट देना था तो
पार्टी के अन्य लोगो से टिकट आवेदन को क्यों कहा। इस से तो पार्टी
मजबूत होने की बजाये टूट जाएगी। उन्होंने कहा वे कांग्रेस से बगावत नहीं
हक़ की लड़ाई के लिए आगे आये है। वे अपने अधिकार के लिए आगे आये है ुर
लोगो के बीच अधिकार के लिए जायेंगे।