रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट//
नगर परिषद रामपुर की मासिक बैठक में निर्णय लिया गया सफाई का ठेका नए सिरे से दिया जाए, और जब तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं होती तब तक वर्तमान ठेकेदार से ही काम लिया जाए। नगर परिषद रामपुर की बैठक मंगलवार को परिषद की अध्यक्ष प्रीति कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें कार्यकारी अधिकारी सूरत नेगी भी उपस्थित रहे। बैठक में परिषद के 9 वार्डो के विकास पर चर्चा की गई वहीं सभी पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की समस्याओं से भी सदन को अवगत करवाया और उनके समाधान की मांग की।बैठक में सभी 9 वार्डों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई और उन्हें तय समय के भीतर पूरे करवाने के निर्देश परिषद के कनिष्ठ अभियंता को दिए गए। इसके साथ ही जिन नए कामों के टेंडर लगने हैं, उनके कागज भी जल्द बनाने के निर्देश दिए गए, ताकि उन्हें भी समय से शुरू किया जा सके। दूर के वार्ड पार्षदों ने सफाई का मुद्दा भी बैठक में रखा और सफाई ठेकेदार के प्रति अपनी नाराजगी जताई। जिसके बाद सदन ने सफाई का टेंडर रद्द कर दुबारा से लगाने का निर्णय लिया है। इसके साथ वार्ड नम्बर 3व 4 चार में परिषद के नियमित सफाई कर्मचारियों से ही काम करवाने पर सहमति बनी है। इसके अतिरिक्त गौ सदन के पास बने एमआरएफ सेंटर को आग लगने से जो नुकसान हुआ है उसका एस्टिमेट बना कर उसका निर्माण कार्य शुरू करने को कहा। नगर परिषद की सीमा के भीतर बरसात से जो नुकसान हुआ है उसकी रिपोर्ट जल्द तैयार जिलाधीश शिमला को भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में नप उपाध्यक्ष अश्वनी नेगी, पार्षद प्रदीप, विशेषर लाल, स्वाति बंसल, रोहिताश्व सिंह मेहता, गोविंद राम, कांता देवी, मुस्कान चारस, मनोनीत पार्षद सुनील नेगी, कमल भारद्वाज, मनीषा मित्तल, श्याम लाल गुप्ता सहित परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।