रामपुर बुशहर! न्यूज़ व्यूज पोस्ट —
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित 20- 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन टीम का चयन किया गया। यह प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से 7 नवंबर तक उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित होनी है। जिसमें शिमला जिला के रामपुर बुशहर के रमेश कायथ को कप्तान नियुक्त किया गया। रमेश कायथ रामपुर बुशहर के कलेड़ा गांव से संबंध रखते है। रमेश कायथ के कप्तान बनने से क्षेत्र से युवा काफी उत्साहित है। यह पहला मौका है जब रामपुर बुशहर से कोई युवा हिमाचल दिव्यांग क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा है। हाल ही में रमेश कायथ ने रेड क्रॉस द्वारा बद्दी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में अपनी टीम को विजय दिलवाकर और मैन ऑफ द सीरीज का खिलाब अपने नाम किया।
लखनऊ में आयोजित 20- 20 प्रतियोगिता के लिए हिमाचल टीम के लिए रमेश कायथ कप्तान (शिमला), रिंटू जयवाल (उप कप्तान), गुरमीत धीमान (सोलन), मनोज भारद्वाज (मंडी), अजय कुमार (मंडी), अजय कुमार (चम्बा), उर्फान (चम्बा), संदीप कुमार (चम्बा), रोहित शर्मा (सिरमौर), मनोहर लाल (बिलासपुर), अनिल भारद्वाज (बिलासपुर), अंकित चौहान (बिलासपुर), शमशेर सिंह (सोलन), यशवंत नेगी (किनौर) का चयन किया गया। जिला शिमला से एकमात्र खिलाड़ी रमेश कायथ इस प्रतियोगिता के लिए हिमाचल टीम का हिस्सा है और हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।