रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
रामपुर बुशहर के भद्राश में मुर्गियों में न्यू कैसल नामक बीमारी की पुष्टि हुई है। रामपुर पौलिकलिंक के चिकित्सा प्रभारी डाक्टर अनिल शर्मा ने बताया
की अगर यह बीमारी पोल्ट्री में 100% संक्रामक है तो तथा 90-100% घातक है। जो किसान मुर्गी पालन करते हैं उन्हें भी अपने फ़ार्म की साफ़ सफ़ाई का ध्यान रखने की आवश्यकता है। तथा फ़ार्म में जैव सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा
यदि कोई भी मुर्गी पालक किसान अपनी मुर्गियों में अचानक मृत्यु या सांस लेने में दिक़्क़त या दस्त इत्यादि के लक्षण देखे तो अपने नज़दीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क करे।
यदि किसी के फ़ार्म में इस बीमारी की पुष्टि हो जाती है, तो वो सभी बची हुई मुर्गियों को नष्ट कर दें तथा दोबारा एक महीने तक उस शेड में मुर्गियों को न लायें।