रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
शिमला जिला के रामपुर विकास खंड के तहत फूंजा पंचायत के उप प्रधान श्री भरत भूषण रविवार सुबह से लापता। मझेवली निवासी भरत भूषण रविवार सुबह रामपुर के पीपटी स्थित अपने क्वाटर से करीब साढ़े सात बजे अपनी बेटी नीतिका बिष्ट को यह कह कर निकले कि रामपुर सत्यनारायण मंदिर में लगे नेत्र जांच शिविर में नेत्र जांच के लिए जा रहे है और जल्दी वापस लौटेंगे। लेकिन वो अब तक नहीं लौट है। उन का मोबाइल भी स्विच ऑफ चल रहा है। घर पर सभी चिंतित है। पहले कभी वो इस तरह मोबाइल स्विच ऑफ कर बाहर नहीं गए है। जिस किसी को भी उन की सूचना मिले तुरंत रामपुर पुलिस या निम्न नंबरों पर सूचना साझा करे,8629886892, 9418000024, 7876283347