रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी—-
शिमला जिला के रामपुर थाना के तहत मुनीश काशापाट संपर्क मार्ग पर कार दुर्घटना में चार की मौत दो घायल है। घायलों को उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी लाया गया । दोनो घायलों की गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर किया । दुर्घटना के कारणों का पता नही चल पाया है। पुलिस के अनुसार अशोक कुमार अपनी कार नं. एचपी03सी-0391 में बीती रात बारात में थड़ा से काशापाट पंचायत के पाट ग़ांव शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। उन के साथ कार में कुलदीप, लता देवी, अंजलि, गिरीश और मनोरमा देवी सवार थी। अशोक कुमार अपनी कार लेकर जब चाडग नंद पुना क्रशर प्वाइंट पर पहुंचे तो उनकी कार सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई। इस दुर्घटना मेंअशोक कुमार, कुलदीप को चोटें आईं जबकि लता देवी, अंजलि, गिरीश, मनोरमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को दुर्घटना की सूचना यशवंत सिंह निवासी मुनीश बहाली ने दी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 279,304 ए के तहत मामला दर्ज किया ही।
रामपुर बुशहर के काशापाट सम्पर्क मार्ग पर पूना क्रशर पॉइंट के पास कार दुर्घटना में मां-बेटी समेत 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर घायल हैं।
ऑल्टो कार नम्बर HP03C-0391 करीब सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। कर बारात में
मुनिश बाहली के गांव जंथल से पाठ गांव में विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जब गाड़ी पूना क्रशर पॉइंट पर पहुंची कार सड़क से 100 मीटर नीचे गिर गई।
हादसे में लता देवी 45 वर्षीय पत्नी प्रेम सिंह गांव जथल डाकघर मुनिश बाहली तहसील रामपुर, अंजलि पुत्री प्रेम सिंह 22 वर्षीय गांव जथल डाकघर मुनिश बाहली, गिरीश पुत्र सेन राम गांव पाठ डाकघर काशापाठ और मनोरमा देवी पत्नी कैलाश 43 वर्षीय गाव दाशा डाकघर खमाड़ी तहसील ननखड़ी की मौके पर ही मौत हो गई।
कार चालक अशोक कुमार और कुलदीप को घायल अवस्था में खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सुचना मिलते ही तकलेच चौकी से पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई। स्थानीय लोगों, अग्निशमन की मदद से घायलों को खनेरी अस्पतात पहुंचाया गया। हादसे पुष्टि करते हुए एसडीपीओ रामपुर चंद्र शेखर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे की कारणों की जांच शुरू कर दी है।