रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समेज में आयोजित अंडर 19 निरमंड ब्लॉक की लड़कियों की खेल कूद प्रतियोगिता में समेज स्कूल की लड़कियों ने वॉलीबॉल और बैडमिंटन में प्रथम स्थान हासिल किया। इस के साथ स्कूल को ओवरऑल चैंपियन भी घोषित किया गया। आयोजन सचिव एवं स्कूल के प्राचार्य अरविंद नेगी ने लड़कियों और कोच रवि मोटोयान को उनकी सफलता पर बधाई दी। टूर्नामेंट में 19 स्कूलों ने भाग लिया और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगा ने खो-खो में प्रथम पुरस्कार और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाओं और कुशवा ने कबड्डी में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समापन पर बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त इंजीनियर ओम प्रकाश ठाकुर , दशमी राम ठाकुर और केहर सिंह चाहौन थे । इस दौरान ग्राम पंचायत सरघा और सरपारा सहित क्षेत्र के लोगों ने भी स्कूल की मदद में सक्रिय भागीदारी निभाई। खेल कूद प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत सरघा लता और उप प्रधान जीवन चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शरीक हुए। इस दौरान निरमंड ब्लॉक खेल प्रभारी एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता शिक्षक दया नंद ठाकुर ने 15/20 क्षेत्र के 25 छात्रों और अभिभावकों को शैक्षणिक खेल संगीत और आईटी में उनकी सफलता के लिए पुरस्कार वितरित किए।