रामपुर बुशहर. —न्यूज़ व्यूज पोस्ट —
रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी रामपुर द्वारा बुधवार को प्राथमिक पाठशाला रामपुर के प्रांगण में स्कूली बच्चों को दोपहर का भोजन खिलाकर अपना पांचवां स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन, एसडीपीओ चंद्र शेखर कायथ, प्रिंसिपल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रत्न गुप्ता, प्रिंसिपल प्राथमिक स्कूल सरोज मेहता, डॉ पदम शर्मा के अलावा कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी को रामपुर में रक्त दान सम्बंधी कार्यों को पूरा करते हुए पांच साल पूरे हो गए हैं। शुरुआत की चुनोतियों को पूरा करते हुए वर्तमान में रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी पूरे रामपुर क्षेत्र में रक्त की कमी को खनेरी अस्पताल के माध्यम से पूरा कर रही है। मौजूदा समय में सोसाइटी के छह सौ से ज्यादा रक्तसेवक खून की कमी को पूरा कर रहे हैं। इसके अलावा लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है। बुधवार को सोसाइटी द्वारा प्राथमिक स्कूल के करीब छह सौ बच्चों को दोपहर का भोजन करवाया गया और पेंसिल, रबर व कप केक भी बांटे गए।
इस दौरान रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी के अध्यक्ष ज्योति लाल, उपाध्यक्ष अशोक, महासचिव अतुल कश्यप, कोशाध्यक्ष संदीप शर्मा, मुख्यस्लाहकर संजय सूद व जितेंद्र के अलावा, नीतीश भारती, मनमोहन, सुखजीवन, सुशील, सचिन मलिक, रचित सिंघल, काकू मोकता, अनिल मोकता, प्रताप, रविन्द्र मंगल, राकेश शर्मा, करन शर्मा, तिलक, ललित कुमार, गुरदेव मुनि, साहिल सागर कुलदीप के अलावा अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।