कांगड़ा। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—–
त्रिगर्त दिव्य योग समिति के तत्वाधान में पुराना कांगड़ा के विभिन्न संगठनों के लोगो ने सामूहिक रुद्र अभिषेक पूजा कर विश्व के लिए सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे। इस दौरान योगी रणजीत सिंह चौबिस घण्टे से ज्यादा लगातार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए यज्ञ कर विश्व किर्तिमान स्थापित करेंगे। यज्ञ के दौरान 21 कि. ग्रा. से ज्यादा औषधीय सामग्री आहुत की जाएगी। जिससे आस पास के क्षेत्र में फैले हुए कोरोना के विषाणुओं से प्राणियों की स्वास्थ्य रक्षा होगी। विश्व किर्तिमान के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के भारतीय अध्यक्ष डा. आलोक आनलाइन माध्यम से अवलोकन रहेंगे। योगी ने बताया विश्व कीर्तिमान कार्यक्रम का उद्देश्य
घर- घर योग व यज्ञ की ज्योति जलाना, वैदिक युग फिर से दोहराना तथा युवाओं को अपनी वैज्ञानिक सनातन संस्कृति से पुनः जोड़कर पर्यावरण को शुद्ध पवित्र करना है। ताकि सभी प्राणी इस पृथ्वी पर अपने जीवन को आन्नददायक बना सकें!
उल्लेखनीय है कि योगी रणजीत सिंह के प्रयासों से इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश के नाम योग के क्षेत्र में 59 विश्व किर्तिमान स्थापित हुए है। जिस से हिमाचल ने योग के क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय पहचान बनाया है।