रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट/गोविंद बल्लभ पंत राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशहर में एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर विपिन शर्मा और सहायक प्रोफेसर रंजू नेगी की अध्यक्षता मे एक दिवसीय स्वच्छता अभियान का आयोजन “स्वच्छता ही सेवा “अभियान के अंतर्गत किया गया ।
जिसमें स्वयंसेवियों के द्वारा कॉलेज कैंपस के अंदर बायोडिग्रेडेबल और नॉन बायोडिग्रेडेबल कूड़े को एकत्र किया गया । बायोडिग्रेडेबल कूड़े का प्रयोग पौधों के लिए खाद के रूप में किया गया तथा नॉन बायोडिग्रेडेबल कूड़े का प्रयोग फूलों की क्यारियों को बनाने के लिए किया गया ।
कार्यक्रम अधिकारी द्वारा एनएसएस वॉलिंटियर्स को पांच ग्रुपों में विभाजित कर उन्हें कॉलेज कैंपस के विभिन्न स्थलों की स्वच्छता की जिम्मेदारी सौंप गई की जिम्मेदारी सोप गई। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ विपिन शर्मा और सहायक प्रोफेसर रंजू नेगी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर उनकी उपलब्धियां पर प्रकाश डाला गया।
