हाई कमान द्वारा टिकट काटने से नाराज़ आनी विधान सभा चुनाव क्षेत्र के
निरमंड (एकता काश्यप):आनी विधान सभा चुनाव क्षेत्र के भाजपा विधायक किशोरी लाल सागर ने भाजपा हाई कमान द्वारा उनका टिकट काटे जाने से नाराज़ होकर अपने समर्थकों सहित भाजपा से सामूहिक त्यागपत्र दे कर बतौर आज़ाद प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने का फ़ैसला किया है। आज अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ निरमंड बाजार में अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए उन्होंने स्थानीय अंबेडकर भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं ने इससे पूर्व निरमंड बस स्टैंड पर पहुंचने पर उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। अंबेडकर भवन में आयोजित बैठक को विभिन्न कार्यकर्ताओं ने संबोधित करते हुए एक स्वर में किशोरी लाल सागर से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने का आवाहन किया, तथा उन्हें आश्वस्त किया कि वे सब मिलकर बतौर निर्दलीय प्रत्याशी उन्हें जिताकर विधानसभा में भेजेंगे। इस दौरान भाजपा के कई वर्तमान व निवर्तमान पदाधिकारीयों व विभिन्न पंचायतों के प्रधानों-उपप्रधानों, बीडीसी सदस्यों ने भाग लेकर एक स्वर में किशोरी लाल सागर का समर्थन करने का निर्णय लिया।