हमीरपुर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
हमीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार आधी रात को एचआरटीसी के कुल्लू से होशियापुर जा रही बस के परिचालक के पास 2 लाख 40 रुपए की नकदी बरामद की है।
फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने हमीरपुर के पास बल्यूट गांव में बस रोककर जब तलाशी ली तो परिचालक धर्म सिंह निवासी के पास से 2 लाख 40 हजार रुपए टिकट की राशि से अतिरिक्त पाए, जिसके बारे में कंडक्टर कोई कागजात नहीं दिखा पाया।
पुलिस ने परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि इतनी बड़ी रकम कहां ले जाई जा रही थी और यह किसे दी जानी थी। पुलिस इसे संशय की नजर से देख रही है।
हमीरपुर पुलिस अधीक्षक डाॅ. आकृति शर्मा ने बताया कि कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पता लगाया जा रहा है कि यह राशि किसकी है और कहां ले जाई जा रही थी।