आनी:- न्यूज व्यूज पोस्ट / 3 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए अमर शहीद डोला राम का 24 वां शहीदी दिवस निथर के शहीद डोला राम मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर 136 डिप्टी कमांडर रवि कुमार बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहे।
जबकि कर्नल संग्राम दास उपस्थित रहकर निथर क्षेत्र का माहौल सेनामयी कर कार्यक्रम की रौनक़ बढाई।
कार्यक्रम की शुरुआत में अवेरी के साथ केम्प से आये जवानों द्वारा शहीद डोला राम के स्मारक को गार्ड ऑफ हॉनर दिया गया।
शहीद डोला राम की पत्नी प्रेमा देवी सहित मौजूद सभी लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर लोगों सम्बोधित करते हुए मुख्यतिथि कमांडर रवि कुमार ने शहीद डोला राम की शहादत को सलाम करते हुए बच्चों को सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने को लेकर प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि सेना की वर्दी पहनकर जो गौरव महसूस होता है उसका अपना ही मजा है।
वहीं सरस्वती विद्या मन्दिर निथर, वीनस पब्लिक स्कूल निथर, सीनियर सेकंडरी स्कूल आनस दुराह और निथर के बच्चों की भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
निथर स्कूल के प्रिंसीपल धर्मपाल ने बताया कि कार्यक्रम में शहीद डोला राम की गौरवांवित पत्नी प्रेमा देवी, 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध मे शहीद हुए निथर के ढमाह गांव शहीद राम चन्द की गौरवांवित पत्नी हीरा देवी और सेवानिवृत्त जवानों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत निथर के प्रधान जगदीश ठाकुर.ग्राम पंचायत देहरा की प्रधान सरोज बाला विशेष रूप से मौजूद रहे।