कांगड़ा। न्यूज़ व्यूज पोस्ट
डीसी निपुण जिंदल ने कहा समर फेस्टिवल के आयोजन से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
एंकर रीड:–
धर्मशाला के पुलिस मैदान में पिछले 10 वर्षों के बाद समर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में 2 से 9 जून तक चलने बाले इस समर फेस्टीवल के आयोजन को लेकर एक बैठक धर्मशाला में हुई। समर फेस्टीवल के दौरान दो जून की शाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें पार्शव गायक, हास्य कलाकार, पंजाबी गायक, कव्वाली/सूफी गायक कलाकार हिस्सा लेंगे।