धर्मशाला (न्यूज व्यूज पोस्ट), 25 जून 2025:
बुधवार दोपहर धर्मशाला उपमंडल के खनियारा क्षेत्र में अचानक हुई तेज बारिश ने मनूणी खड्ड को उफान पर ला दिया। इस खड्ड में आए तेज बहाव ने हाईड्रो प्रोजेक्ट साइट पर अस्थायी शैड में रह रहे मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दो मजदूरों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई अन्य अभी लापता हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
हाईड्रो प्रोजेक्ट बना हादसे का केंद्र, भारी नुकसान
जानकारी के मुताबिक मनूणी खड्ड के किनारे एक निजी हाईड्रो प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा था। प्रोजेक्ट में कार्यरत बाहरी राज्यों से आए मजदूर अस्थायी शैड में रह रहे थे। बुधवार को मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के चलते स्थानीय मजदूरों ने साइट पर जाना टाल दिया, लेकिन कई बाहरी मजदूर वहीं मौजूद थे। दोपहर करीब 2 बजे अचानक मौसम बदला और बारिश के साथ खड्ड का जलस्तर तेजी से बढ़ गया।
भारी बहाव में मजदूरों के साथ-साथ एक जेसीबी मशीन, निर्माण सामग्री, अस्थायी सड़कें और उपकरण बह गए। प्रोजेक्ट को भारी क्षति पहुंची है।
प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी दर्दनाक मंजर
घटनास्थल पर मौजूद डोडा (जम्मू-कश्मीर) निवासी दया किशन ने बताया, “हम बाजार से लौट रहे थे, तभी देखा कि पानी तेजी से बढ़ रहा है। हमने लोगों को सतर्क किया, लेकिन कुछ मजदूर समय पर नहीं निकल सके।” एक अन्य मजदूर रवि कुमार ने कहा, “बारिश तेज होते ही हम भागे, कई मजदूर पहाड़ी की ओर चढ़ गए। दुर्भाग्य से एक साथी मजदूर पानी में बह गया।”
प्रशासन और आपदा प्रबंधन मौके पर सक्रिय
घटना की सूचना मिलते ही डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा, एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री, एएसपी आदिति, और एसडीएम मोहित रत्न मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं – एक लूंटा गांव के पास मिला जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि दूसरा नगुनी क्षेत्र में मिला, जिसे अस्थायी तौर पर सुरक्षित रखा गया है।
एसडीएम मोहित रत्न ने बताया, “अब तक दो शव मिले हैं। पहचान की प्रक्रिया जारी है। नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है।” एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा, “रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, अन्य मजदूरों की तलाश की जा रही है।”
मुख्य बिंदु:
- भारी बारिश से मनूणी खड्ड में अचानक बाढ़
- हाईड्रो प्रोजेक्ट साइट पर रह रहे मजदूरों को बहाया
- दो शव मिले, कई मजदूर अभी भी लापता
- भारी उपकरण और सड़कें बाढ़ में बह गईं
- प्रशासन व रेस्क्यू टीम मौके पर तैनात