रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—शिमला ज़िला के झाकड़ी वार्ड की माकपा समर्थित जिला परिषद् उम्मीदवार रुचिका वज़ीर ने जारी बयान में बताया लोक निर्माण विभाग व एसडीएम रामपुर के समक्ष तकलेच के समीप हुए भूस्खलन, का मुद्दा रखा है, जिस कारण मार्ग बस व ट्रकों के लिए पूरी तरह से बाधित हो चुकी है।, उन्होंने मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग की है । उन्होंने कहा कि इस वक्त 12/20, तकलेच, मुनिश बाहली व काशापाट क्षेत्र में सेब सीज़न चरम पर है। सड़क बाधित होने के कारण पिछले दो दिनों से कोई भी ट्रक तकलेच से आगे नहीं जा पा रहा है। जिस कारण स्थानीय किसान व बागवानों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
रुचिका वज़ीर ने कहा कि प्रशासन व लोक निर्माण विभाग जल्द से जल्द सड़क को ठीक करे व भारी बरसात को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द बाहलीधार- डंसा तथा वाया दारनघाटी सड़क को भी आवाजाही योग्य बनाए, ताकि पूरे सेब सीज़न के दौरान बागवानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
