*
ज्यूरी, 05 फरवरी। न्यूज व्यूज पोस्ट।
शिमला जिला के ज्यूरी में पशुपालन विभाग द्वारा जीव-जंतु कल्याण माह के तहत आज उपमंडलीय स्तर पर एक दिवसीय पशु जन्म नियंत्रण एवं एंटी रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर उपमंडलीय पशु चिकित्सालय, ज्यूरी में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान
10 मादा कुत्तों की जन्म नियंत्रण शल्य चिकित्सा की गई।
सभी कुत्तों को एंटी रेबीज टीकाकरण प्रदान किया गया। शिविर का संचालन स्थानीय पंचायत ज्यूरी एवं ह्यूमेन पीपल संस्था के सहयोग से किया गया। शिविर को प्रभावी बनाने के लिए डॉ. अनिल चौहान द्वारा तीन चिकित्सा टीमों का गठन किया गया, जिससे एक साथ तीन जन्म नियंत्रण शल्य क्रियाएँ संभव हो सकीं। इस दौरान
डॉ. अनिल शर्मा (पशु चिकित्सा अधिकारी, बहुआयामी पशु चिकित्सालय, रामपुर)
डॉ. अक्षय कुमार (पशु शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ), डॉ. हरीश (पशु मादा रोग विशेषज्ञ)
, डॉ. देवेंद्र सहित अन्य चिकित्सा सहायक एवं स्टाफ में, पशुपालन विभाग से स्लोचना देवी, केशव राम , चमन लाल, सेबु देवी और पशु सखी नीलिमा और संगीता तथा स्थानीय पंचायत ज्यूरी के उपप्रधान अरुण शर्मा, व्यापार मंडल के सुनील एवं गौरव सूद, तथा ह्यूमेन पीपल संस्था के स्वयंसेवी पूजा नेगी, रजत नेगी और पायल मेहता ने भी शिविर में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरान डॉ. अनिल चौहान ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों की सफलता में स्थानीय प्रशासन, पंचायत, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आमजन के सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।