शिमला, न्यूज व्यूज पोस्ट, यूनिक खबर। हिमाचल प्रदेश में विपक्ष ने एक बार फिर राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रही है और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने में नाकाम साबित हो रही है।
जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी एक बयान में कहा कि पावर कॉर्पोरेशन में सैंकड़ों करोड़ के घोटाले और युवा अभियंता विमल नेगी की संदिग्ध मौत की जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री इस मामले में सीबीआई जांच से क्यों बच रहे हैं, जबकि मामला बेहद जटिल और गहराई से जुड़ा हुआ है।
ठाकुर ने दावा किया कि विभागीय कर्मचारी और अधिकारी भी गड़बड़ियों की पुष्टि कर चुके हैं। “यह मामला केवल पेखुबेला तक सीमित नहीं है, बल्कि पावर कॉर्पोरेशन की देखरेख में चल रहे सभी कार्यों में भ्रष्टाचार की परतें उजागर हो रही हैं,” उन्होंने कहा।
विपक्ष के अनुसार, घोटाले की राशि अब सैंकड़ों करोड़ से बढ़कर हजारों करोड़ तक पहुंचती दिख रही है। उन्होंने यह भी कहा कि विमल नेगी के परिवार द्वारा लगाए गए आरोप बेहद चिंताजनक और शर्मनाक हैं।
हिमाचल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के भाषण पर टिप्पणी करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू हर मौके पर एक ही भाषण दोहराते हैं। “तीन साल से मुख्यमंत्री हर मंच से एक रटा-रटाया भाषण पढ़ रहे हैं। जनता से किए गए वादे पूरे नहीं हुए और अब सिर्फ प्रचार में करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं,” उन्होंने कहा।
ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार जिन योजनाओं को अपनी उपलब्धि बता रही है, वे दरअसल केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित हैं। “मुख्यमंत्री की अपनी तीन योजनाओं पर सरकार ने मात्र 37 करोड़ खर्च किए, जबकि उनके प्रचार-प्रसार पर इससे ज्यादा राशि लगा दी गई,” उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में जोड़ा।
विपक्ष ने सरकार से पूछा है कि वह जनता से की गई गारंटियां कब पूरी करेगी और भ्रष्टाचारियों पर कब कार्रवाई होगी।