रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
खेल प्रतियोगिता के दौरान बीमार छात्रा के उपचार में बरती गई खामी को ले कर भाजपा ने भी सरकारी व्यवस्था पर लगाया प्रश्न चिन्ह। जिला स्तरीय खेलो के समापन अवसर पर शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में प्रतियोगिता स्थल से बीमार छात्रा को पीठ पर उठा कर साथी छात्राओं ने पहुंचाया था चिकित्सालय। इस दौरान न तो मंच में फस्ट एड व्यवस्था थी और न ही एंबुलेंस।
शिमला जिला के रामपुर में हाल ही में आयोजित हुए जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दौरान गंभीर बीमार हुई छात्रा को प्राथमिक उपचार न मिलने के मामले में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने अफसोस जताया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने बताया कि रामपुर में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता चली थी। समापन समारोह के दौरान शिक्षा मंत्री स्वयं भी मंच पर विराजमान थे । इस दौरान चौपाल से संबंधित एक छात्रा बेहोश हुई । उसे मैदान में कोई प्राथमिक उपचार नहीं मिला और ना ही एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध हुई। छात्रा को पीठ पर उठाकर अन्य छात्राएं इलाज के लिए ले गई । संदीप ने भारद्वाज ने बताया कि एम्बुलेंस एवं प्राथमिक उपचार सुविधा खेल मैदान में उपलब्ध होनी चाहिए थी। जबकि जिले भर से करीब 700 छात्राएं खेलो में भाग ले रही थी। उन्होंने बताया बल्कि जब छात्रा को समीप के आयुर्वेदिक चिकित्सालय में ले जाया गया तो, वहां आपात सेवा में चिकित्सक कोई तैनात नहीं था। जबकि आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आपात सेवाओं के निर्देश है। उन्होंने बताया कि इससे साफ होता है कि प्रदेश में जंगल राज शुरू हुआ है। स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में लापरवाहियां सामने आने से यह स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री व्यवस्था बदलने की जो बात कर रहे हैं वे अव्यवस्थाओं को ला रहे है। उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दौरान इसी मैदान में कुश्ती प्रतियोगिता में रामपुर जॉन की एक छात्रा को चोट लगी थी। लेकिन उसे भी मैदान में ना तो प्राथमिक उपचार मिला और न ही एंबुलेंस सुविधा मिली थी । उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा सरकारी तंत्र इस तरह बेलगाम कैसे होती जा रही है।