केलांग । न्यूज व्यूज पोस्ट/
क्षेत्रीय अस्पताल केलंग में सर्जन की नियुक्ति पर जिला लाहुल स्पीति युवा कांग्रेस के अध्यक्ष,अजीत,केलंग ब्लॉक अध्यक्ष,रोहन,उदयपुर ब्लॉक अध्यक्ष,चिराग ठाकुर,प्रवक्ता दिग्विजय कटोच ने मुख्यमंत्री सुखबिंदर सुक्खू ओर विधायक रवि ठाकुर का आभार प्रकट किया है। अजीत और रोहन ने कहा कि विधायक रवि ठाकुर के भरसक प्रयत्नों से ही ये संभव हुआ है। शल्य चिकित्सक की तैनाती होने से आपरेशन के लिये लाहुल की जनता को भरपूर लाभ मिलेगा। अब दूसरे जिलों में जाने की ज़रूरत नही होगी।