कुमार सैन। न्यूज व्यूज पोस्ट।
वाहन चोरी के बाद नंबर बदलकर गाड़ी कवाड़ी को बेचने वाले चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने कुमार सैन से चोरी हुए वाहन को कुल्लू से बरामद कर दोनों वाहन चोरों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार 25/11/2023 को थाना कुमारसैन में राहुल वर्मा पुत्र प्रेम प्रकाश गांव डीब तहसील कुमारसैन जिला
शिमला हि0प्र0 ने
कुमार सैन थाने में शिकायत दी कि
उस की गाडी मारूति कार न0 HP95-0793 मुर्थल नामक स्थान से दिनांक 11/11/2023 रात को चोरी हो गई
।
उस के बाद अपने तौर पर
वाहन की तलाशी लगातार वह करता रहा।
लेकिन 25-11-2023 तक
वाहन न मिलने की सूरत में पुलिस
से शिकायत
कर मुकदमा न0 104/2023 धारा 379 IPC दर्ज
किया। पुलिस ने मु0आ0 विनोद कुमार न0 13 , आ0 रवि न0 278 , आ0 दीप कुमार न0 429 की टीम गठित कर तुरन्त
खोजबीन के लिए रवाना किया ।
उन्होंने तकनीकी खोजवीन व मानवीय
सूचना
ओ का अच्छा प्रयोग करते हुए चार दिन के
भीतर ही चोरी शुदा गाडी जाली नम्बर प्लेट HP36-4673 लगी हुई भूतंर कुल्लू से कबाडी प्रेम प्रकाश की दुकान से
बरामद की
। अगर पुलिस समय पर न पहुंचती तो चोर व कवाडी गाडी को डिस्मैंटल करके कवाड में बेच देते
।पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में राजेन्द्र सिंह व राजेश सिंह फतेहपूर जिला कांगडा के निवासी है । राजेन्द्र सिंह के विरूद्द
फल ही चोरी के 7 मुकदमा विभिन्न थाने पंजीकृत है
, तथा राजेश सिंह के खिलाफ तीन मुकदमें चोरी के विभिन्न थाना में पंजीकृत है ।
दोनो को गिरफ्तार किया गया है और वाहन को भी कब्जे में लिया है।