रिकांगपिओ 26 अक्तूबर – । न्यूज व्यूज पोस्ट=
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान जिला किन्नौर में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए तरुण राठी (भा.प्र.से.) को सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है जोकि जिला किन्नौर पधार चुके हैं और चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक जिला में रहेंगे।
उन्होंने बताया कि 68 किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के लोग सामान्य पर्यवेक्षक से परिधि गृह कल्पा के कमरा नंबर 5 में प्रातः 9 से प्रातः 11ः30 बजे तक किसी भी कार्य दिवस पर चुनाव संबंधित मामलों के लिए मिल सकते हैं। इसके अतिरिक्त, सामान्य पर्यवेक्षक के दूरभाष नम्बर 01786-226194 व मोबाइल नंबर 7018513392 पर भी चुनाव संबंधी जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है।