टापरी
जिला किन्नौर मे लगातार बारिश के चलते रुंनंग नाले मे भयंकर बाढ़ आई है / इस बाढ़ ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया है/ जिसके चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 के दोनों ओर सैकड़ो वाहन फंस चुके है और यात्रियों को कई परेशानियों क़ा सामना करना पड़ रहा है.
जिला मे बारिश के चलते प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया है और लोगो को नदी नालो समीप जाने से सख्त मनाही की है /
जिलाधीश किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जिला के लोगो को बारिश के दौरान सफर करने से सख्त मनाही की है और पर्यटको को जिस भी पर्यटन स्थल मे घूमने गए है उन्ही पर्यटन स्थलों मे रुकने का आग्रह किया है