रामपुर बुशहर l न्यूज़ व्यूज पोस्ट–शिमला ज़िला के रामपुर उपमंडल के तहत 13/ 20 क्षेत्र के काबिल देवत्ता की मूर्तियां और समान चोरी करने वाले को ग्रामीणों ने कटोलू के समीप दबोचा लिया।
ग्रमीणों ने इस चोर की खूब पिटाई भी की और पकड़ कर मंदिर लाए। जिसके बाद पुलिस थाना झाखडी को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर रवाना हुई l
पुलिस जांच में पाया गया है कि लगभग ₹20लाख मूल्य की 6 चांदी की मूर्तियां और कुछ रुपए चोरी हुए हैं l
झाकड़ी थाना के एसएचओ ईश्वर के अनुसार सीसीटीवी खंगालने पर पता चला है की इस चोरी में एक ही नेपाली मूल का दिलुगिरी नामक व्यक्ति शामिल है l चोरी हुआ सामान बरामद कर लिया है l चोरी हुए समान की सूची इस प्रकार है। items of Temple Nag Kansar LABANA ( Kaobil) is stolen as well as recovered are below:-
- Chhadi Silver == 2 No.
- Karnal Silver==2 No.
- Khanda Silver ==1 No.
- Kavi Silver == 1 No.
- Poli khanda Top Golden Polished == 1 No.
- Idols Made Of Silver and Copper == 9 No.
- Cash == ₹ 10,104/-
The incident of Temple breaking was happend at 12:30 am dated 01-07-2022 as per CCTV Footage.
Instruments used by thief to break lock are:- - Knife Multi Tools ==1 No.
- Keelbari == 1 No.
In the above case Dilu Giri S/O Sh. Gagan Giri R/O VPO Botechor Nagarpalika MurvaKot Distt Surket Anchal Bheri Odda No. 11 Nepal age 70 years is arrested
