रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्षा व सांसद मंडी लोक सभा प्रतिभा सिंह ने अपने गृह क्षेत्र रामपुर बुशहर दौरे के दौरान आज पहले दिन ग्राम पंचायत गानवी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं लोगों के साथ जन संवाद किया। उन्होंने गानवी और बोंडा पंचायत के भवन का भी शिलान्यास किया। जन संवाद में जिला परिषद त्यावल ज्यूरी वार्ड न० 1 की एक दर्जन पंचायत के लोगों ने भाग लिया। इस दौरान सांसद के साथ रामपुर के विधायक नंदलाल, जिला परिषद चेयरमैन जिला शिमला चंद्रप्रभा नेगी , जिला शिमला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अतुल शर्मा , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा , BDC चेयरमैन रामपुर ब्लॉक, व सभी ज़ोन प्रभारी और कार्यकारणी सभी बूथ अध्यक्ष व कार्यकारिणी विशेष तौर पर उपस्थित रहे हैं । ग्राम पंचायत लबाना सदाना, ग्राम पंचायत जगोरी, ग्राम पंचायत फ़ॉचा, ग्राम पंचायत ज्यूरी, ग्राम पंचायत सराहन, ग्राम पंचायत कूट, ग्राम पंचायत क्याओ, ग्राम पंचायत सरपारा, ग्राम पंचायत शाहधार, ग्राम पंचायत बोंडा, ग्राम पंचायत किंनु आदि पंचायतों के स्थानीय लोग इस जन संवाद में उपस्थित रहे। इस दौरान लोगो ने अपने अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को संसद के समक्ष रखा। सांसद ने लोगों की अधिकतर समस्याओं का विभाग के माध्यम से मौक़े पर ही हल करने का प्रयास किया , सांसद ने कहा कुछ मांगे प्रदेश सरकार के माध्यम से पूरी की जाएगी।इस के लिए उन्होंने विधायक को जिम्मेवारी दी ।प्रतिभा सिंह ने कहा विधायक सरकार से तालमेल बना कर स्थानीय समस्याओं को प्रदेश सरकार व विधानसभा में रखेंगे। बैठक के दौरान SDM रामपुर, BDO रामपुर, PWD विभाग, जल शक्ति विभाग, बिजली विभाग, वन विभाग, SHO झाकड़ी, आदि विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। सांसद प्रतिभा सिंह और स्थानीय विधायक द्वारा ग्राम पंचायत गानवी और ग्राम पंचायत बोंडा के पंचायत भवन का भी शिलान्यास किया । उन्होंने कहा ये पंचायत भवन में सारी आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। जिससे सभी ग्राम पंचायत वासियों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएँ मिलेंगी।