शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी ने कहा है कि 65 वर्ष देश पर राज करने वाली कांग्रेस पार्टी ने आजतक पार्टी द्वारा की गई चुनावी घोषणाएं पुरी नहीं की गई। अब जनता को लुभाने के लिए कांग्रेस पार्टी किस चुनावी गांरटी की बात कर रही है । पार्टी के संस्थापक एंव राष्टीय उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा ने व्यान में कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए जिस पार्टी ने 65 वर्ष तक बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार गरीबी जातिवाद व अपराधिक घटनाओं को बढ़ावा दिया हो उस पर जनता अन कैसे विश्वास करेगी। अब हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी चुनावी घोषणा में गोबर की भी गारंटी देने में लगी है जबकि आवारा घुम रहे पशुओं के लिए आजतक किसी भी सत्ताधारी पार्टी ने कोई सही निति नहीं बनाई है ऐसे में गाेबर गांरटी देना जनता की भावनाओं के साथ मजाक करने जैसा प्रतीत होता है मनोहर शर्मा ने कहा कि कुर्सी के लोभी नेता व पार्टीयाँ जनता को गुमराह करने के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार हैं मनोहर शर्मा ने बताया कि आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी हिमाचलियों की अपनी पार्टी है पार्टी हिमाचलियों का जनसमर्थन मिलते पुख्ता रोजगार शिक्षा व स्वस्थ सुविधाएं फ्री करेगी आैर सही कानूनी प्रणाली बनाकर ज्यादा से ज्यादा पर्यटन को बढ़ावा देगी ।