– मंडी। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
हिमाचल प्रदेश के मंडी पीओ सेल टीम पर पंजाब के अमृतसर में जानलेवा हमला किया गया। सेल की टीम ने हौसला दिखाते हुए घायल होने के बावजूद आरोपी को पकड़ने में हासिल की सफलता। हमले में पीओ सेल के तीन पुलिसकर्मीयों को गंभीर चोटें आई है। पीओ सेल पर आरोपी और उसके परिवार द्वारा पत्थरों, ईंटों से हमला किया गया । टीम में टीम इंचार्ज एचएचसी मोहिंदर सैनी, एचएचसी रवि कुमार और कांस्टेबल विवेक भंगालिया शामिल है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने पुलिस टीम की जांबाजी की सराहना करते हुए यह जानकारी दी।