रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/रामपुर उप मंडल के गाँव नानण में सेवा पखवाड़े के तहत अनु सूचित जाति बस्ती भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री बिहारी लाल शर्मा ने शिरकत की, इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कुलवीर खूंद,पूर्व भाजपा प्रत्याशी कौल नेगी,बृज लाल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नरेश चौहान,महिला मोर्चा अध्यक्षा बिशना भंडारी,अनु.जा. मोर्चा अध्यक्ष अमोलक राम, बी. डी. सी.यशपाल पालसरा, उप प्रधान संजीव कौशल, ग्राम केन्द्र अध्यक्ष रमेश बदरेल, उपाध्यक्ष अनु. जाति मोर्चा महेन्द्र नेगी, कर्म चंद, प्रधान महिला मंडल किरपी देबी, पानमा नेगी, गुलाब दासी,सीता देबी, मिडिया प्रभारी यादवेन्द्र,ताक्षी शर्मा, कमलेश वार्ड मैम्बर, मोहन लाल, सचिव तृप्ता देवी, शिलपा देबी, महेन्द्र राणा,दारा सिंह, सतीश, आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर बिहारी लाल शर्मा ने और कौल नेगी ने अपने विचार रखें। जिन्होने केन्द्र सरकार की उपलब्धियो की, हि. प्रदेश मऊ सरकार द्वारा बांटी गई 10 झूठी गारंटियों की जानकारी दी। बैठक में स्थानीय लोगों ने ज्यूरी- नानण -नवारू-बौण्डा सड़क को शीघ्र बडे़ वाहनों के लिए वहाल करने की मांग की गई। क्योंकि इस सड़क में पिछले चार महीनों से न तो बस न ही गैस की गाड़ी आ रही है। सड़क इतनी खराब है कि छोटी गाड़ियां भी इस में फस रही है। इस का मिसाल आज भी पेश आया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की गाड़ी फस गई। पैदल 2 कि मी चल कर कार्यक्रम में पहुचना पड़ा। लो. नि. वि. को इस कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी फिर भी सड़क को पूरी तरह तैयार नहीं की गई। स्थानीय लोगों ने अब धरने पर बैठने का मूड़ बना दिया है इस के लिए विभाग जिम्मेवार होगा।