Site icon Hindi &English Breaking News

CAPF eAWAS वैब पोर्टल का itbp 17वीं वाहिनी ने किया स्वागत

रिकांगपिओ  । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
17वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सैनानी वेंद्र कुमार ने कहा है कि हाल ही में केंद्रीय गृह एवं सहाकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा CAPF eAWAS वैब पोर्टल के शुभारंभ का आई.टी.बी.पी 17वीं वाहिनी के समस्त कर्मियों ने स्वागत किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस पोर्टल की सहायता से सभी केंद्रीय सशस्त्र बलों के जवान अपनी सुविधानुसार किसी भी अर्धसैनिक बल की लोकेशन में उपलब्ध रिक्त आवास के आबंटन हेतु आसानी से आवेदन कर सकेंगें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कंेद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों असम राईफल, बी.एस.एफ, सी.आई.एस.एफ, सी.आर.पी.एफ, एस.एस.बी, आई.टी.बी.पी.एफ के कर्मियों के नए मकानों के निर्माण के अलावा मौजूदा आवास आबंटन नीति में भी सुधार किए गए हैं तथा केंद्र सरकार केंद्रीय सशस्त्र बलों के कर्मियों को आवास प्रदान करने को प्राथमिकता दे रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व गृह मंत्री अमित शाह द्वारा  आयुष्मान कैफ स्थानांतरण केंद्रीय पुलिस कल्याण भण्डार, वृक्षारोपण अभियान पर बलों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई है। उन्होंने कहा कि सामान्य पूल रिहायशी आवास (ई-सम्पदा) के आॅनलाईन आबंटन की तर्ज पर विकसित कैफ ई-आवास पोर्टल बल कर्मियों को आॅनलाईन प्रक्रिया के जरिए उनके आबंटन के रूप में कैफ के रिहायशी क्वार्टरों या रिहायशी आवास की अलग सूची रखने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
पोर्टल में आबंटन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में एस.एम.एस व ई-मेल के ज़रिए आवेदक को सूचना देने का भी प्रावधान किया गया है। पोर्टल में यह भी प्रावधान किया गया है कि यदि किसी विशेष बल का आवास 4 माह की अवधि के लिए किसी भी कारण से आबंटन नहीं किया जाता है तो केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल का कोई भी कर्मी उस रिक्त आवास के लिए आॅनलाईन आवेदन कर सकता है। इस प्रकार के आबंटन के प्रावधान से उपलब्ध आवासों का अधिक उपयोग सुनिश्चित होगा व आवास संतुष्टि दर में भी वृद्धि होगी।
उन्होंने इस कदम को केंद्रीय बलों के जवानों के लिए सराहनीय कदम बताया है।
.

Exit mobile version