BCS शिमला से लापता हुए तीनों बच्चे कोटखाई में सुरक्षित मिले. जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे एक भवन की चौथी मंजिल में पाए गए । बताया जा रहा है कि तीनों बच्चों ने आउटिंग के बाद वापस बीसीएस जाने के लिए किसी वाहन चालक से लिफ्ट मांगी थी, लेकिन वाहन चालक उन्हें बीसीएस न ले जाकर कोटखाई ले गया । पुलिस ने विभिन्न स्तरों पर जांच के बाद एक वाहन को संदिग्ध पाया था और उसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस कोटखाई पहुंची। तीनों बच्चो को वहां चौथी मंजिल पर रखा गया था । हालांकि उनके परिजनों को भी संबंधित व्यक्ति द्वारा सूचना देने की बात कही जा रही है। लेकिन सूचना फिरौती की मंशा से या कोई और कारण यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है । पुलिस ने संबंधित व्यक्ति को हिरासत में लिया है। तीनों बच्चों को सुरक्षित शिमला लाया जा रहा है।
BCS शिमला से लापता तीनों बच्चे कोटखाई में सुरक्षित मिले.
