Site icon Hindi &English Breaking News

(Adopt don’t Shop ) थीम पर दत्त नगर में ह्यूमेन पीपल संस्था द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/

दोस्त बनाए जाते हैं, खरीदे नहीं जाते ( Adopt don’t Shop ) थीम के अंतर्गत रामपुर बुशहर के दतनगर स्कूल के खेल मैदान में ह्यूमेन पीपल संस्था द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पहले ह्यूमेन पीपल बनाम एसडीएम XI टीम के मध्य मैच खेला गया , एसडीएम XI के कप्तान सुरेन्द्र मोहन द्वारा टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया गया। जिस में ह्यूमैन पीपल संस्था द्वारा SDM -XI टीम को 56 रनो का लक्ष्य दिया गया। जो एसडीएम XI team ने जल्द ही हासिल कर लिया , व मैच को 10 विकेट्स से जीत लिया।
इस मैच के man of the match हरीश रहे।
तत्पश्चात एसडीएम XI तथा ब्लैक बॉयज टीम के मध्य फाइनल मैच खेला गया। जिसमे एसडीएम XI ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और ब्लैक बॉयज के खिलाफ 154 रनो का विशाल लक्ष्य रख दिया। कुंदन द्वारा शतकीय पारी खेली गई जिन्होंने टीम के लिए 101 रन बनाए।
इस लक्ष्य को हासिल करने ब्लैक बॉयज टीम के कप्तान दयाल कायथ सहित अन्य टीम सदस्य ने काफी योगदान दिया । दयाल ने 48 रनो की पारी खेली। आखरी बाल तक मैच रोमांच बना रहा । एक बाल में 4 रन जीत के लिए चाहिए थे , जो कि ब्लैक बॉयज की टीम नहीं बना सकी। विशाल, अमर तथा रोहित शर्मा द्वारा काफी अच्छी गैंदबाजी की गई और एसडीएम XI की टीम विजेता बनी।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच का खिताब कुंदन को दिया गया तथा साथ ही मैन ऑफ द सीरीज भी कुंदन ही रहे।
ह्यूमेन पीपल संस्था के प्रधान ज्योति लाल , उप प्रधान अनिल मोकटा तथा उप प्रधान एकता धीमान ने विनिंग टीम को विनर ट्रॉफी से सुसज्जित किया। तथा रनर अप ट्रॉफी ब्लैक बॉयज को प्रदान की गई।
इसी मैच के दौरान एसडीएम XI की ओर से डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ तथा ह्यूमेन पीपल की ओर से पशु चिकित्सा अधिकारी रामपुर डॉक्टर अनिल शर्मा , ने भी खेल में भाग लिया।

Exit mobile version