रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी।
मंडी लोकसभा हलके से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर में मतदान के बाद कहा 4 जून को लोकसभा के परिणाम आने के बाद कंगना रनौत मुंबई वापस जाने के लिए तैयार है । पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिमाचल विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने उनका मुंबई का टिकट कटवा दिया है, और जयराम ठाकुर जी गाना गाएंगे बाबुल की दुआएं लेती जा तुझको सुखी संसार मिले। उन्होंने बताया कि चुनाव उन्होंने सकारात्मक सोच के साथ लड़ा । पूरे संसदीय क्षेत्र का दौरा किया, जो प्यार लोगों का मिला, महिलाओं बजुर्गो और आम लोगो, बागवानो, किसानों का मिला उस के लिए वे दिल के गहराइयों से उनका धन्यवाद करते है।और उन्हें यह विश्वास दिलाना चाहते है की हमेशा मुद्दों की राजनीति की है और मुद्दों की लड़ाई लड़ी है, और आने वाले समय में भी जनता की आवाज को पूर्ण रूप से बुलंद करेंगे। चाहे प्रदेश सरकार से जुड़ा हो या केंद्र स्तर के मसले हैं। विक्रमादित्य ने कहा सब के आशीर्वाद से वे यहां से जीत कर संसद में जाएंगे । उन्होंने कहा कि पहली बार उन्हें अपने को वोट डालने का मौका मिला । क्योंकि इससे पूर्व में दो बार वे शिमला ग्रामीण विधानसभा हलके से विधायक बने हैं, और उनका वोट रामपुर विधानसभा हलके में आता है। इस बार वे मंडी से सांसद प्रत्याशी है और उन्हें अपने को वोट डालने का मौका मिला इस दौरान हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा पिछली बार भी लोगों ने उप चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । इस बार लोगों में जो उत्साह देख रहे हैं , चाहे वह युवा हो या महिलाएं सभी बड़े जागरुक है । लोग केंद्र में परिवर्तन लाना चाहते हैं और गठबंधन की सरकार को बनाना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है उस से स्पष्ट है कि हिमाचल की चारों लोकसभा की सीटे कांग्रेस की झोली में जाने वाली है । उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा उपचुनाव में भी केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार थी। डबल इंजन की सरकार थी, तब भी हमने उस सीट को जीता है । जबकि भाजपा के लोग जीत के प्रति आशय थे । तब भी लोगों ने उन्हें जीता कर लोकसभा भेजा और प्यार दिया। तब विपरीत परिस्थितियों में चुनाव को कांग्रेस ने जीता। अब तो हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है। उन्होंने बताया कि केंद्र से लोग काफी रूष्ट है । जो वायदे किए थे वह पूरे नहीं हुए। इससे पूर्व हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह , उनके पुत्र हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री एवं मंडी लोकसभा हलके से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह, उनकी पुत्री अपराजिता सिंह तीनों अपने पैतृक आवास पदम पैलेस से मतदान के लिए निकले । सर्वप्रथम उन्होंने रामपुर सतलुज नदी किनारे स्थित शनि मंदिर में पूजा अर्चना की और मछलियों को दान भी डाला । पूजा अर्चना के बाद तीनों रामपुर बाजार होते हुए रामपुर पदम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आदर्श मतदान केंद्र 80 में मतदान के लिए पहुंचे और मतदान किया।