रिकांग पिओ। न्यूज व्यूज पोस्ट/
धूम्रपान और तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से जिंदल विद्या मंदिर शोल्टू के नन्हें-नन्हें छात्र छात्राओं ने सुरक्षा विभाग JSW के साथ मिलकर ‘तंबाकू निषेध दिवस’ पर नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू किया | बच्चों ने रैली और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को धूम्रपान, तंबाकू तथा नशे के खिलाफ जागरूक किया और समझाया कि किस तरह यह हमारी समाज को बुरी तरह प्रभावित कर असहनीय क्षति पहुंचा रहा है| WHO के वर्ष 2023 के थीम ” भोजन की आवश्यकता है, तंबाकू की नहीं” विषय पर बच्चों ने टापरी बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया | साथ ही जेएसडब्ल्यू के मुख्य कार्यालय से लेकर टापरी मुख्य बाजार तक नशे के खिलाफ रैली निकाली और धूम्रपान व नशे के खतरों से अवगत करवाया| सभी दर्शकों ने बच्चों के इस प्रयास की खूब सराहना की और कभी नशा न करने की ठानी तथा प्रदेश को भी नशा मुक्त करने का प्रण लिया|