रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट/
शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के तहत ज्यूरी पुलिस चौकी के तहत धारा 21, 25, और 29 एनडी एंड पीएस एक्ट में एएसआई देव राज आई/सी की अगुवाई में दो युवकों को चिट्ठा समेत पकड़ा। पुलिस के अनुसार जब वे कोटला कुन्नी रोड पर ट्रैफिक चेकिंग कर रहे थे तो इस दौरान स्टाफ ने अरविंद पुत्र कृष्ण लाल उम्र 34 वर्ष और रोहित कुमार पुत्र सोहन सिंह उम्र 28 वर्ष दोनों के कब्जे से 2.11 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद की, दोनों निवासी गांव बठाराह तहसील रामपुर जिला.
शिमला के है। पुलिस ने वाहन संख्या एचपी25ए-1938 आल्टो के-10 वाहन को भी कब्जे में लिया है।