रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट– हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने आज अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से कक्षा 9 वीं से 12वीं की परीक्षाओं की फीस की तिथि को बढ़ाने का आग्रह किया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि प्रदेश के कई जिलो में आज भी स्कूल में बच्चे नही आ रहे हैं। ऐसे में बच्चों की फीस जमा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि शिक्षा बोर्ड ने तिथि को बढ़ाने का आग्रह मान लिया है। और अब तिथि बड़ा कर 25 तक कर दी है।