Site icon Hindi &English Breaking News

किन्नौर कैलाश यात्रा 15 जुलाई से, तैयारियां पूर्णता की ओर – एसडीएम कल्पा ने संभाली कमान


रिकांगपिओ, 9 जुलाई 2025 | न्यूज व्यूज पोस्ट,


हिमालय की पवित्रता और आस्था से जुड़ी किन्नौर कैलाश यात्रा इस वर्ष 15 जुलाई से 30 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। यात्रा की तैयारियों को लेकर बुधवार को एसडीएम कल्पा अमित कल्थाईक की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित हुई, जिसमें सभी संबंधित विभागों को निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

📌 तांगलिंग से यात्रा, मलिंग खट्टा में बेस कैंप

एसडीएम ने बताया कि यात्रा परंपरागत रूप से तांगलिंग गांव से ही शुरू की जाएगी। इस वर्ष भी मलिंग खट्टा में बेस कैंप स्थापित किया जाएगा, जहां यात्रियों को पंजीकरण पत्र, चिकित्सा प्रमाण पत्र और ₹200 ग्रीन शुल्क के साथ अनुमति दी जाएगी।

💻 ऑनलाइन-ऑफलाइन पंजीकरण सुविधा

🛡️ यात्रा सुरक्षा और समन्वय

यात्रा मार्ग की सुरक्षा और व्यवस्थापन को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी मनमोहन सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। पुलिस, होमगार्ड, स्वास्थ्य और वन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वे 11 जुलाई तक अपने-अपने स्टाफ की सूची एसडीएम कार्यालय को सौंपें और आपसी समन्वय सुनिश्चित करें।

⚠️ आपदा प्रबंधन व सुविधाएं

एसडीएम कल्पा ने एक त्वरित प्रतिक्रिया दल (Quick Response Team) गठित करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी आपदा की स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।
यात्रा मार्ग में स्वच्छता, शौचालय, सौर लाइट, पेयजल, ऑक्सीजन सिलेंडर व चिकित्सा सेवा जैसी सुविधाएं समय पर मुहैया कराने को भी कहा गया है।

Exit mobile version