Site icon Hindi &English Breaking News

सिगमा स्कूल के सुजल वर्मा व भूपेंद्र बेस्ट स्पोर्ट पर्सन ऑफ द ईयर।

रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी,

सिग्मा स्कूल ऑफ साइंस रामपुर में शुक्रवार को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें डीएफओ विकल्प यादव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि उनके साथ हाई स्कूल कशोली प्रधानाचार्य प्रवीण गुप्ता विशेष अतिथि रहे। छात्रों ने इस अवसर पर एक के बाद एक मनमोहक प्रस्तुति से अभिभावकों का खूब मनोरंजन किया। सुजल वर्मा व भूपेंद्र चौहान को बेस्ट स्पोर्ट पर्सन ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
छात्रों ने समारोह के दौरान फिल्मी, पहाड़ी, किन्नौरी, राजस्थानी, पंजाबी आदि गीतों पर अभिभावकों का खूब मनोंरजन किया।

सिगमा के वार्षिक समारोह में उपस्थित अभिभावक

स्कूल प्रबंधन द्वारा जहां स्कूल के छात्रों को समानित किया, वहीं स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर चुके उन छात्रों को भी समानित किया जो आज ऊंचे ऊंचे पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन में वन विभाग के एसीएफ नितिन खोजना भी शामिल थे। इसनके साथ साथ समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रही संस्थाओं को भी समानित किया। डीएफओ विकल्प यादव ने बताया कि शिक्षण संस्थान के लिए ऐसे वार्षिक समारोह अत्यंत आवश्यक कार्यक्रम होते है। जो बच्चे वर्ष भर अच्छा करते हैं उन्हें प्रोत्साहन मिलता है ।और सबको आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है ।इससे छात्र एक दूसरे को देख आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं।अतुल टंडन प्रबंध निदेशक सिगमा स्कूल ने बताया कि सिगमा स्कूल ऑफ साइंस का यह सातवां पारितोषिक वितरण समारोह है । समारोह का उद्देश्य बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उनको प्रोत्साहित करना होता है। जो उन्होंने वर्ष भर अच्छा कार्य किया है, उन्हें प्रस्तुत किया जाता है । इससे बच्चों का हौसला अफजाई होता है।

Exit mobile version