शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट– शिमला के शोघी स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल कार्यालय में जवानों को रक्षा बंधन के अवसर पर राखी बांधकर उनका सम्मान करने के उपरांत आज राष्ट्र सेविका समिति की प्रांत कार्यवाहीका मुक्ता शर्मा ने कहा प्राचीन किंवदंतियों तथा पुरानी कथाओं के अनुरूप रक्षाबंधन का त्यौहार रक्षा से जुड़ी घटनाओं और संस्मरण को व्यक्त करता है।
उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ देश को आंतरिक दुश्मनों से सुरक्षित रखने तथा विभिन्न आपदाओं वाह अन्य घटनाओं के समय देश में अमन चैन कायम करने के लिए आइटीबीपी के सैनिक भाई सेना के अन्य अंगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हैं।
उन्होंने कहा कि वास्तविक रूप में आइटीबीपी के जवान तथा सेना के अन्य सैनिक पुलिस व सम कार्य करने वाले सभी लोग सही मायने सच्चे देशभक्त हैं।
प्रांत संचालिका राष्ट्र सेविका समिति राजकुमारी सूद ने कहा कि सेविका समिति की बहने आज अपने सैनिक भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर अपने आपको गौरवान्वित अनुभव करती हैं। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में देश की रक्षा करने के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान सदैव आगे रहते हैं।
डीआईजी प्रेम सिंह कमांडेंट केदार सिंह रावत कमांडेंट राजकुमार नायक डिप्टी कमांडेंट सत्येंद्र कुमार असिस्टेंट कमांडेंट वीर सिंह हरि ओम तथा अनिल पांडे को भी उन्होंने रक्षा सूत्र बांधे।
कार्यक्रम में प्रांत कार्यवाही का राष्ट्र सेविका समिति डॉक्टर मुक्ता शर्मा निधि प्रमुख सुरेखा शर्मा तरुणी प्रमुख दीक्षा शर्मा जिला शिमला कार्यवाही का अनुराधा सूट ने आइटीबीपी के सैनिक भाइयों को रक्षा सूत्र बांधे।
किंवदंतियों तथा पुरानी कथाओं के अनुरूप रक्षाबंधन त्यौहार रक्षा से जुड़ी घटनाओं का करता है चित्रण
