हिमाचल प्रदेश। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा ने भा ज पा के चुनावी मुद्दों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरह जिओ मोबाइल कम्पनी द्वारा किए वायदे झूठे निकले उसी तरह भा ज पा द्वारा चुनाव के दौरान की गई घोषणाएं झूठी साबित हुई हैं उन्होंने कहा कि भा ज पा सरकार ने चुनाव के दौरान सता में आने पर कालधन लाकर हर नागरिक के खाते में 15 लाख देने का वायदा किया था परंतु किसी भारतीय नागरिक को नहीं मिला उसके बदले देश व प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी व भ्रष्टाचार मिला है आैर भा ज पा ने उधोगपति मुकेश अंबानी द्वारा जिओ का सहारा लेकर जनता को फ्री प्रलोभन देकर सत्ता हासिल की जो कि वर्तमान समय में सब झूठ साबित हुआ है।