Site icon Hindi &English Breaking News

डबल इंजन की सरकार  बेरोजगारी, महंगाई भ्रष्टाचार व गरीबी नही कर पाई खत्म- आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी

रामपुर बुशहर। न्यूज़  व्यूज पोस्ट –आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा ने कहा कि जब भा ज पा सरकार बनने वाली थी तब  प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ मंहगाई व बेरोजगारी जैसे मामलों को उछाला था। परन्तु सत्ता हासिल होते ही भा ज पा के सुर बदल गए न ही मंहगाई कम हुई न ही बेरोजगारी भ्रष्टाचार आैर गरीबी खत्म हुई। कांग्रेस व भा ज पा दोनों दलों ने देश की जनता को गुमराह कर अंग्रेजी नीति ‘फूट डालो आैर शासन करो ‘ पर राजनीति की है। जिसका परिणाम जनता भुगत रही है । मनोहर शर्मा ने भा ज पा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि भा ज पा के नेताओं ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपाई की भावनाओं का भी अनुसरण नहीं किया । जब भा ज पा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने चुनावी मुद्दों बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार गरीबी को कम करने में हर बार असफल रहीं हैं तो जनता के किस मुद्दे पर वोट मांगने जाती हैं मनोहर शर्मा ने दोनों ही पार्टियों पर अारोप लगाते हुए कहा कि दोनों राजनैतिक दलों ने बारी बारी व पारी पारी की राजनैतिक शतरंज खेलकर बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार गरीबी अत्याचार व जातिवाद को बढ़ावा दिया है । बढ़ती बेरोजगारी के कारण नशे के कारोबार , भ्रष्टचार व अपराधिक घटनाओं को लगातार बढ़ावा मिलता जा रहा है जो आने वाले के लिए बहुत ज्यादा घातक सिद्ध होगा साथ मनोहर शर्मा ने बताया कि जिस देश की रोजगार निति व अार्थिक स्थिति ठीक नहीं है उस देश में अग्निवीर जैसी योजनाएं बस सिर्फ एक राजनैतिक स्टंट है उन्होंने बताया कि बहुत बार मिडिया के माध्यम से आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी ने सभी राजनैतिक दलों के वर्तमान व पूर्व में रहे विधायकों व सांसदों की सम्पति की जाँच कराने का व पंचायती राज घोटालों की जाँच करवाने का वर्तमान सरकार आग्रह किया है वहीं पंचायती राज घोटालों की जाँच को लेकर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री अपनी जुबान से ही फिसल चुके हैं ।

Exit mobile version