Site icon Hindi &English Breaking News

अमृत महोत्सव में 1 अगस्त को दो लाख विद्यालयों तक पहुंचेगा अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ- जे.पी.सिंघल

शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ – ABRSM स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव में 1 अगस्त को एक ही दिन में देश के लगभग दो लाख विद्यालयों तक पहुंचने का लक्ष्य लिया है। इसके साथ ही देश के 75 विश्व विद्यालयों में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर सेमिनार आयोजित करने का भी लक्ष्य लिया है। यह निर्णय बड़ोदरा (गुजरात) में संपन्न हुई अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अखिल भारतीय कार्य कारिणी बैठक में लिया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए महासंघ के अध्यक्ष प्रो जे पी सिंघल ने कहा कि यह सामाजिक परिवर्तन का दौर है और सामाजिक परिवर्तन का कार्य शिक्षक ही कर सकता है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आई है और इसके सफलतम क्रियान्वयन की जिम्मेदारी भी हमारी है। महासंघ के कार्यकर्ता इस बात का ध्यान रखें कि इस नीति का सफलतम क्रियान्वयन किस प्रकार हो। नई शिक्षा नीति से क्या लाभ होगा? इसकी जानकारी छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों तक पहुंचाने की आवश्यकता है, इस दिशा में महासंघ के कार्यकर्ता प्रयास करें। इसके अतिरिक्त शिक्षकीय समस्याओं का समाधान कैसे हो इस पर भी विचार मंथन किया गया एवं केंद्रीय स्तर के विषयों पर शीघ्र ही शिक्षा मंत्री जी से चर्चा करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही राज्यों से संबंधित मुद्दों पर राज्य संगठनों द्वारा राज्य सरकारों से आग्रह किया जाएगा। इस अवसर पर अन्य संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई। बैठक में महासंघ से संबद्ध देश के सभी राज्यों और विश्वविद्यालय संगठनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस बैठक में प्रत्येक राज्य के संगठनों ने शिक्षको की समस्याओं को भी उजागर किया। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के पांच पदाधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे। बैठक में हिमाचल प्रदेश में ओपीएस सहित कई विषयों पर महासंघ ने चर्चा की। इस बैठक में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा, हिमाचल प्रान्त के अध्यक्ष पवन कुमार, महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, संगठन मंत्री विनोद सूद, सह संगठन मंत्री भीष्म उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने दी।

Exit mobile version