Site icon Hindi &English Breaking News

50 डिप्टी रेंजर बने रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर

शिमला । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–हिमाचल प्रदेश सरकार ने वन विभाग के कर्मचारियों को भी पदोंत्ति का तोफा दिया है। सरकार ने 50 डिप्टी रेंजर को पदोन्नत कर रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर बनाया है। सरकार ने पदोन्नत अधिकारियों को नए स्टेशन पर तैनाती के आदेश भी जारी किए हैं। पदोन्नत हुए लाटू राम को कुमारसैन, भूपिंद्र पाल भोरंज, अश्वनी कुमार वीर, ओमपाल टिक्कर, लच्छी राम कंडाघाट, मोहन सिंह शिमला, ललित कुमार थाची, सुंदर कुमार बंगाणा, बेलिंद्र सिंह मशोबरा, मोहिंद्र सिंह मागरु, सोहन लाल सरेण, उदम सिंह भुंतर, प्रताप सिंह छवाई, विद्या चंद बशला, भूमि सिंह करसोग, गणपत थरोच, विनय कुमार पावंटा, रवि कुमार छवारी, गंभीर सिंह ताबो सर्कल शिमला डिविजन स्पीति, वेद प्रकाश जुब्बल, रमेश कुमार कांडा, हरदयाल सिंह मुरंग, राजकुमार नेशनल पार्क (जीएचएनपी) में तैनात किया गया है।
प्रताप सिंह कोलर, सूरत सिंह कटगांव, कवीर चंद मसरूंड, अमिताभ भारद्वाज सदर मंडी, राजेंद्र सिंह नारंग, पवन कुमार वीर हमीरपुर डिविजन, मीना राम नैनादेवी, जयपाल सिंह तारादेवी, नरेश कुमार करसोग, परमानंद तीरथन, रुप सिंह सबाथू, प्रेम सिंह नगर, मनीराम जोगिंद्रनगर, सरण दास शमशी डब्ल्यूएल डिविजन कुल्लू, गुमान सिंह खुदेन, नीमा सोलन, राजेश कुमार पुर्थी, जगदीश चंद सुंदरनगर, परमजीत सिंह टिकरीघाट, परमानंद धमेटा, रमेश लोअर चंबा, जयराम जरी, बनसरी दास नगरोटा सूरयां, चेतराम मनाली, अजय कुमार तीसा, कृष्णचंद अप्पर चंबा और भोला राम को छकोली रेंज में तैनाती दी है।

Exit mobile version