Site icon Hindi &English Breaking News

412 मैगावाट की रामपुर जल विद्युत परियोजना द्वारा बॉयल में चलाया स्वच्छता अभियान

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट। एसजेवीएन के 412 मैगावाट की रामपुर जल विद्युत परियोजना के द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के दौरान विभिन्न गतिविधियां चलाई गई। अभियान के दौरान आज बायल गांव में सफाई
अभियान चलाने के साथ महिला मण्डल बायल को जूट बैग एवं हैण्ड वाश का आवंटन किया गया|
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 अभियान को जारी रखते हुए रामपुर
एचपीएस परियोजना प्रमुख, ई० विकास मारवाह की अध्यक्षता में बायल गाँव में
महिला मण्डल, बायल के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया। बायल गाँव की
महिला मण्डल की महिलाओ ने इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान बायल गाँव से गैर बायोग्रेडबल कचरा एकत्रित करके उचित स्थान
पर निष्पादन किया गया | परियोजना प्रमुख ने सफाई अभियान को सफल बनाने पर महिला मण्डल का धन्यवाद किया और कहा “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” का ध्यान रखते हुए आगे बढ़े। भविष्य में भी क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने की अपील
की । परियोजना प्रमुख ने
महिलाओं को प्लास्टिक बैग के उपयोग को बंद करने हेतू मदद करने के लिए जूट बैग एवं सम्पूर्ण स्वच्छता को अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु हैण्ड वाश का आवंटन
किया। परियोजना प्रमुख, ई० विकास मारवाह, ने कहा कि ई० सुशील शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक, एसजेवीएन के उचित मार्गदर्शन से इन कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppShare
Exit mobile version