निरमंड(एकता काश्यप):हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद उपमंडल निरमंड के सहायक अभियंता ई.नेहरू लाल आज़ाद ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 4 सितंबर,2022 बरोज़ रविवार को निरमंड की उच्च ताप लाइन नोगली-निरमंड फीडर की आवश्यक मुरम्मत के चलते इस रोज़ कोयल,बायल,निरमंड,अरसू, बागीपुल व उरटू के साथ लगते सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।विभाग के सहायक अभियंता ने अपने उपभोक्ताओं से इस दिन उन्हें अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपील की है।