रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट– सर्वहितकारी व्यापार मंडल रामपुर ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया हैकि 31 जुलाई रविवार को अपने कार्यकाल के सफल 2 वर्ष पूरे कर रहा है।
इसी उपलक्ष्य पर अपने सभी व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए GST जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूनम ठाकुर, Asst. Commissioner, State Taxes and Excise शिमला और कर्म सिंह नेगी, Asst. Commissioner, State Taxes and Excise रामपुर मुख्य वक्ताओं के रूप में शामिल होंगे। और अपने नित्य जीवन मे GST का महत्व और अपने कारोबार में उसकी उपयोगिता को समझें। यह कार्यक्रम– श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर मे– 10 बजे प्रातः से 1 बजे दोपहर रहेगा।