Site icon Hindi &English Breaking News

30 अक्तूबर से 02 नवम्बर, 2023 तक आयोजित किया जाएगा राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव

रिकांग पिओ । न्यूज व्यूज पोस्ट/

30 अक्तूबर से 02 नवम्बर, 2023 तक आयोजित किया जाएगा राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव। यह जानकारी उपायुक्त किन्नौर तोरूल रवीश ने महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव किन्नौर जिला के पुलिस मैदान रिकांग पिओ में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुत करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्तूबर, 2023 निर्धारित की गई है तथा सभी आवेदन कर्ता 26 अक्तूबर, 2023 तक अपना आवेदन अध्यक्ष, मेला समिति को या dc-kin-hp@nic.in में अध्यक्ष, मेला समिति के नाम से भेजना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
.0.

Exit mobile version