नारकोटिक्स कंट्रोल विंग कुल्लू की टीम ने मंडी जिला के दवाड़ा हणोगी मंदिर के पास गश्त के दौरान 3 किलो 84 ग्राम अफीम बरामद की है। इस मामले में एनटीएफ़ टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एनटीएफ नारकोटिक्स कंट्रोल विंग कुल्लू की टीम के हणोगी मंदिर के पास गश्त पर थी। इस दौरान एक व्यक्ति जवाहर लाल(51) पुत्र शिव चंद गांव तांदला(काईस)जिला कुल्लू की शक के आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से 3 किलो 84 ग्राम अफीम की खेप बरामद हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी एनटीएफ नारकोटिक्स कंट्रोल विंग कुल्लू एवं मंडी हेमराज वर्मा ने बताया कि आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत औट थाना में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।