शिमला , न्यूज व्यूज पोस्ट।
प्रवर अधीक्षक डाकघर, शिमला मण्डल की ओर से बताया कि शिमला मण्डल कार्यालय में पैंशन अदालत दिनांक 28 मार्च को आयोजित होनी निश्चित हुई है। इस दिन अदालत डाक पैंशन भोगियों, फेमिली पैंशन भोगियों की पैंशन सम्बन्धी शिकायतें सुनेगी।
यदि ऐसी कोई शिकायत हो तो उसे कार्यालय प्रवर अधीक्षक डाकघर, शिमला-मण्डल, शिमला-171004 को दिनांक 26-03-2024 तक अवश्य भेजें।