Site icon Hindi &English Breaking News

23 फरवरी से पुरानी पेंश न बहाली को लेकर शुरु होगी पदयात्रा

शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—

न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 23 फरवरी से चलो शिमला पदयात्रा शुरू होगी। यह पदयात्रा 3 मार्च को
शिमला पहुंचेगी। इसके बाद विधानसभा में एक लाख कर्मी घेराव करेंगे। राज्य प्रैस सचिव अजय बन्याल ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में पुरानी पेंश न बहाली का मुददा अब जन आंदोलन बन चुका है। प्रदेश सरकार ने धर्मशाला विधानसभा सत्र के दौरान पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक कमेटी के गठन की अधिसूचना जारी की थी। लेकिन आज तक उस कमेटी का गठन प्रदेश सरकार नहीं कर पाई है।न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ तब तक अपना आंदोलन जारी रखेगा जब तक प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है। एक कर्मचारी 25 से 30 साल तक सरकारी सेवाएं देता है तो पुरानी पेंशन के योग्य नहीं रहता है। लेकिन एक चुना हुआ प्रतिनिधि कई पेंशन लेने के योग्य हो जाते है। उन्होंने कहा अगर सरकारों को न्यू पेंशन स्कीम सही लगती है तो स्वयं को भी न्यू पेंशन में जोड़ना चाहिए। । राज्य प्रैस सचिव अजय बन्याल ने बताया कि चलो शिमला घेराव में प्रदेश के हर कोने से कर्मचारी हिस्सा लेने वाले है। पदयात्रा और चलो शिमला की तैयारियों को लेकर ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर की ईकाईयों ने तैयारियां शुरू कर दी है। पदयात्रा की अगुवाई न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेषाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर करेंगे। इसके साथ ही संबधित ब्लॉक के पदाधिकारी इस पदयात्रा में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के अनुसार पदयात्रा का
पहला दिन
23 फरवरी को मंडी के सेरी मंच से शुरू होगी जोकि पहले दिन जवाहर पार्क में पहुंचेगी और कुल 20 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद यहीं पर रात्रि ठहराव होगा।
दूसरा दिन 24 फरवरी
जवाहर पार्क से पदयात्रा दूसरे दिन चलेगी और 23 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद सलापड़ पहुंचेगी। रात्रि ठहराव सलापड़ में होगा।

तीसरा दिन 25 फरवरी को पदयात्रा सलापड़ से चलेगी और बिलासपुर के सुंगल में 20 किलोमीटर की दूसरी तय करके पहुंचेगी। रात्रि ठहराव सुंगल में होगा।

चौथा दिन 26 फरवरी को
सुंगल से पदयात्रा जिला बिलासपुर के नम्होल में 22 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद पहुंचेगी। रात्रि ठहराव नम्होल में ही होगा।
पांचवे दिन 27 फरवरी
नम्होल से पदयात्रा होते हुए जिला सोलन के दाड़लाघाट में 15 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद पहुंचेगी। रात्रि ठहराव दाड़लाघाट में होगा।
छठे दिन 28 फरवरी
छठे दिन पदयात्रा दाड़लाघाट से होते हुए जिला सोलन के गलोग में 18 किलोमीटर की दूरी तय करके पहुंचेगी। रात्रि ठहराव गलोग में होगा।
सातवां दिन 1 मार्च को
सातवें दिन पदयात्रा गलोग से शुरू होकर जिला शिमला के घनाहटटी में 10 किलोमीटर की दूरी तय करके पहुंचेगी। रात्रि ठहराव घनाहटटी में ही होगा।

आठवें दिन 2 मार्च को पदयात्रा घनाहटटी से शुरू होते हुए 10 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद टूटू पहुंचेगी। और रात्रि ठहराव टूटू में ही होगा।
नौवें दिन 3 मार्च
पदयात्रा टूटू से शुरू होकर विधानसभा तक पहुंचेगी। जहां पर विधानसभा के बाहर प्रर्दशन किया जाएगा।

न्

Exit mobile version