Site icon Hindi &English Breaking News

22 सितंबरको डाक अदालत का आयोजनशिकायत चीफ  पोस्टमास्टर जनरल शिमला को 18 सितंबर तक भेजें

शिमला ,11 सितंबर, 2023

चीफ पोस्टमास्टर जनरल, हि.प्र. सर्किल, शिमला, द्वारा सूचित किया जाता है कि हिमाचल प्रदेश के परिमण्डल कार्यालय तथा अधीनस्थ सभी प्रवर अधीक्षक/अधीक्षक डाकघरों के मण्डलीय कार्यालयों में “डाक अदालत” दिनॉक 22 सितंबर को दोपहर 11:00 बजे आयोजित होनी निश्चित हुई है। इस दिन अदालत जनता की डाक सम्बन्धी शिकायतें सुनेगी।

यदि ऐसी कोई शिकायत हो तो उसे सहायक पोस्टमास्टर जनरल (जन शिकायत), कार्यालय चीफ पोस्टमास्टर जनरल, हि.प्र. सर्किल, शिमला-171009  को अथवा सम्बन्धित क्षेत्र के प्रवर अधीक्षक/अधीक्षक डाकघर को 18 सितंबर तक अवश्य भेजें।

Exit mobile version